गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी की एक इमारत की 29वी मंजिल गिरकर गिरकर मजदूर की मौत हो गई। इससे जहां सोसायटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई, वही मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बताया कि मूलरूप से मैनपुरी के थाना बेवर ग्राम राजनगर का रहने वाला 42 वर्षीय हरनेस यहां परिवार के साथ थाना विजयनगर के तिगरी गोल चक्कर पर रहता था और मजदूरी करता था। उसने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक की सुपरटेक लिविंगस्टन सोसाइटी की 29वी मंजिल पर बुधवार को टूट-फूट का काम कर रहा था। इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने से वह नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
उधर मजदूर की मौत से लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात की। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में अभी पुलिस के पास किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं आई है। अगर तहरीर आती है तो उसके आधार पर जांच पड़ताल कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।