मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी, भाई का तोड़ा दांत, कोर्ट के आदेश पर ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
गाजियाबाद। बेटी पैदा होने की आशंका के चलते ससुरालियों ने विवाहिता का जबरन गर्भपात करा दिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया तो ससुरालियों ने वहां पहुंचकर विवाहिता और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस मारपीट में विवाहिता के भाई का दांत टूट गया। अस्पताल के गार्ड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई न करने पर पीड़िता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर अब सिहानी गेट पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
दिल्ली के ताहिरपुर दिलशाद गार्डन निवासी पूजा की शादी जून वर्ष 2016 में साहिबाबाद के हर्ष विहार में रहने वाले सुरेंद्र कुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुरालियों को पहले बच्चे में बेटा चाहिए था, लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि पूजा के गर्भ में पल रहा शिशु बेटा नहीं बेटी है तो उन्होंने जबरन उसका गर्भपात करा दिया। हालत बिगड़ने पर पूजा को मायके वालों ने नंदग्राम में स्थित मरियम अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि जहां ससुरालियों ने पहुंचकर गाली गलौज करते हुए पूजा के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जब इसका पूजा की मां राजवती और भाई प्रवीन व चाचा दिनेश ने विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में प्रवीन का दांत भी टूट गया और तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई।
अस्पताल गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर भाग खड़े हुए। आरोप है कि पुलिस उल्टा ही पूजा के भाई और चाचा को पकड़ कर ले गई और थाने में घंटों बैठाए रखा। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें सुरेंद्र कुमार, कमल किशोर, सुमन, ममता, कमल किशोर, प्रताप सिंह और प्रकाशी शामिल है। जांच पड़ताल कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।