हमले में प्रयुक्त पिस्टल और कार बरामद
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के स्वर्ण जयंती पार्क के पास बृहस्पतिवार की देर रात कार सवार युवकों द्वारा प्रोपर्टी विवाद में अखिलेश शर्मा पर की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए हमलावरों में अनुज बैसला निवासी ग्राम घिटोरा थाना लोनी, नितिन शर्मा निवासी वसुंधरा थाना इंदिरापुरम और मनोज सिंह निवासी सेक्टर 11 प्रताप विहार थाना विजयनगर है। इनके पास से हमले में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस और कार बरामद की गई है।
पीड़ित अखिलेश शर्मा अपने दोस्त दीपक कसाना के साथ बृहस्पतिवार की देर रात लगभग 11:50 बजे घर जा रहे थे।। इसी दौरान इंदिरापुरम स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के पास नितिन शर्मा अपने साथी अनुज व एक अन्य के साथ कार से मौके पर पहुचा था और उनकी कार पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान अखिलेश ने अपने साथी के साथ कार से भागने की कोशिश की थी, लेकिन हड़बड़ाहट में कार पेड़ आए टकरा गई थी।
जिसके बाद उन्होंने अपने साथी के साथ मौके से भाग कर जान बचाई थी।फायरिंग से उनकी कार का शीशा भी टूट गया था। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और छानबीन की थी। इस संबंध में पीड़ित द्वारा हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।