एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर 17 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

Share

डॉक्टर को बेटे के एडमिशन के नाम पर बनाया था निशाना, दिया था फर्जी एडमिशन पत्र
2018 से चल रहा था वांछित, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजियाबाद। एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर डॉक्टर के साथ 17 लाख की ठगी करने वाले शातिर को साहिबाबाद पुलिस ने दबोच ने में सफलता हासिल की है। इतना ही नहीं ठगी के बाद आरोपी ने डॉक्टर को बेटे के नाम का फर्जी एडमिशन पत्र भी थमा दिया था। मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे थर्ड की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी।

पुलिस ने बताया कि साहिबाबाद निवासी डॉ सुभाष गुप्ता ने वर्ष 2018 में विशाल नागर निवासी ग्राम बादलपुर जिला गौतमबुद्धनगर के खिलाफ 17 लाख रुपए की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया था कि विशाल नागर ने उनके बेटे ध्रुव गुप्ता का एमबीबीएस में मैनेजमेंट कोटे से एडमिशन कराने के नाम पर ठगी की है। इतना ही नहीं फर्जी एडमिशन पत्र भी दिया था। पुलिस ने बताया कि तभी पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी।

इसी क्रम में मंगलवार की रात उसे मुखबिर द्वारा जानकारी मिली की विशाल नागर मोहन नगर चौराहे पर देखा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई और बताए हुए स्थान पर पहुंच गई।पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। जिसको पुलिस ने चारों ओर से घेरा बंदी बना कर दबोच लिया।