एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
गाजियाबाद। घर के बाहर गाली गलौज करने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने एक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने झगड़ा शांत कराया।मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश पर हमलावर परिवार के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें दो महिला भी शामिल है। पुलिस छानबीन कर कार्रवाई में लगी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट में छोटा कैला मलिन बस्ती शिवा पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाली नीरू ने बताया कि वह घरों में साफ सफाई करके अपना व परिवार का गुजर कर रही है। उनके पति भी काम से चले जाते हैं। घर पर रहने वाली बेटियों के साथ पड़ोस में रहने वाले नरेश व अनिल अश्लील हरकतें करते हुए छींटाकशी करते हैं और घर के बाहर गाली गलौज करते हुए माहौल बिगड़ते हैं।
बताया गया है कि घर के बाहर दी जा रही गाली गलौज का विरोध करने पर अनुज अनुज, नरेश, अनिल, सुनीता और रेखा ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डंडे और लात घुसे से जमकर मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने जान बचाई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आरोप है कि दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी से की गई शिकायत के बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने बताया कि हमलावर परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।