कोविड-19 जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Share

गाजियाबाद । कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली और उन्हें विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना वैक्सीन आने पर रखरखाव एवं टीकाकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की वैक्सीन आने की चर्चा जोरों पर है।

ऐसे में हमें अपनी तैयारियां पहले से ही पूर्ण करनी है ताकि वैक्सीन आने पर उसका भंडारण टीकाकरण एवं रखरखाव आदि सुयोजित तरीके से किया जा सके। बैठक में ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में सीएमओ ने बताया कि कोविड अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मौजूद हैं, यहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

डीएम ने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए और सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं होनी चाहिये। बैठक में डॉ. गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे मरीजों पर कड़ी नजर रख रहा है साथी टेस्टिंग ऐसे चित्र में की जा रही है जहां संक्रमण का अधिक खतरा है इसके अलावा जागरूकता अभियान चलाकर संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गौरतलब है कि बैठक में सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।