गाजियाबाद। आजकल जब कोरोना काल के चलते चारों तरफ आर्थिक संकट का दौर चल रहा है। ऐसे में किसी जरूरतमंद और गरीब इंसान की मदद करना बेहद सराहनीय कदम है। ऐसा ही कुछ नजारा क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में दिखाई दिया जहां सोसायटी के लोगों ने मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए एक गरीब और जरूरतमंद की मदद की।
दरअसल लगभग 2 माह पूर्व क्रॉसिंग रिपब्लिक की किंग्स वुड कोर्ट सोसाइटी में भिर्गु नाथ नाम के हेड गार्ड की मृत्यु बीमारी के कारण हो गई थी। जिसके पश्चात सोसायटी में रहने वाले समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ अवनीश गुप्ता ने कीटो नामक संस्था के माध्यम से अपने मित्रों एवं क्रॉसिंग के सह निवासियों के सहयोग से 69 हज़ार की धनराशि पीड़ित परिवार को एकत्रित कर दी और सामाजिक सौहार्द एवं समरसता की अनोखी मिसाल पेश की। उन्होंने बताया क्रॉसिंग रिपब्लिक की सभी सोसाइटी निवासियों ने उनकी इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान दिया।