राजेश गौतम को मिली बसपा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Share

गाजियाबाद। बसपा नेता राजेश गौतम को मेरठ मंडल सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड स्टेट कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन ने इस संबंध में घोषणा की। जिसके बाद बसपा से विभिन्न पदाधिकारियों ने श्री गौतम का अभिनंदन किया।
इस मौके पर शमसुद्दीन राइन ने कहा कि निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती से बेहतर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को आज तक नहीं मिला है।

आज प्रदेश की जनता अपने प्रिय नेता बहन कुमारी मायावती को एक बार फिर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। वह इस मौके पर राजेश गौतम ने कहा कि सर प्रिय नेता बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए वे श्री राइन, जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार सहित सभी पदाधिकारियों के बेहद आभारी हैं। वे पूरे जतन से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे एवं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी टीम को और अधिक मजबूत बनाने का काम करेंगे।

गौरतलब है कि इस मौके पर शमसुद्दीन राइन, कुलदीप कुमार ओके, राजेश गौतम, मुनव्वर चौधरी सहित बसपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।