किसानों की गलतफहमी दूर कर स्थिति होगी सामान्य- संजीव शर्मा

Share

गाजियाबाद। मेरठ के किसान सम्मेलन में हज़ारों किसान शामिल होंगे। मेरठ बाईपास स्थित संस्कृति रिसोर्ट होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी किसानों की शंकाओं को दूर करेंगी। जिले से महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारी भी सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

इस संबंध में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि आज विपक्ष पूरी तरह से निम्न स्तरीय राजनीति पर आ गया है जिसके चलते वे ऐतिहासिक किसान कानून को किसानों के लिए हानिकारक बता रहा है विपक्ष के छल कपट की राजनीति के देना खत्म हो गए क्योंकि किसान सम्मेलन के जरिए किसानों को कृषि कानून के लाभ बताए जाएंगे और उनके मन में बैठी हुई गलतफहमी दूर की जाएंगी इस संबंध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी किसानों के बीच पहुंच रही हैं निश्चित रूप से मोदी सरकार किसानों के हित कृषि कानून लाई है लेकिन कुछ लोगों ने गलतफहमी पैदा कर सारा बखेड़ा खड़ा कर दिया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी किसानों के नाम खुला पत्र लिखा है जबकि भाजपा हर स्तर पर किसानों के साथ बात करते हुए गलतफहमी को दूर करने का काम कर रही है।

वही इस मौके पर महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष के पास ना कोई झंडा है ना कोई मुद्दा जिसके चलते वे मोदी सरकार के विरोध में किसी भी स्तर तक जा सकता है लेकिन देश की जनता छल और कपट करने वालों को अच्छी तरह समझ चुकी है और अब बहुत जल्दी सारी स्थिति सामान्य हो जाएगी। गौरतलब है कि मेरठ मंडल के मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद और सहारनपुर मंडल के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले के किसान शामिल हो रहे है। सम्मेलन में किसानों को कृषि विधेयक और किसानों को लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।