ठंड के मौसम में कंबल पाकर बंदी हुए खुश
मसूरी । प्रदेश की सबसे हाईटेक जेलों में शुमार डासना की जिला जेल में उस समय बंदियों में खुशी का माहौल देखा गया जब पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के इस मौसम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष महानगर मानसिंह गोस्वामी और श्री आंनद एनजीओ की सहायता से सौ अधिक कंबलो का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी में जानकारी देते हुए बताया कि श्री आनंद फाउंडेशन के तत्वधान में जेल में बंद बंदियों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई, पंडित मदन मोहन मालवीय, महाराजा सूरजमल के जन्म दिवस के अवसर पर जेल में बंद बंदियों को सौ अधिक कंबल वितरण किए गए हैं।
हमारा प्रयास है कि जन्म दिवस के अवसर पर ऐसे लोगों की मदद की जाए जिससे कि उन्हें इस ठंड के मौसम से बचा जा सके। हालांकि अर्थला में भी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब मजदूरों के यहां भी कबलों का वितरण किया गया है। और श्री आनंद फाउंडेशन हमेशा ही गरीब मजदूर और मजलूमओं की मदद करने के उद्देश्य से सामाजिक तौर पर समाज से जुड़े कार्य करती है।और हमें बड़ी खुशी है कि ऐसी फाउंडेशन जो गरीबों की मदद कर रही है और आगे बढ़ते हुए और मदद करें। जेलर आनंद कुमार शुक्ला ने भी जानकारी देते हुए बताया कि मुझे हर्ष और गर्व महसूस हो रहा है कि सामाजिक तौर पर कार्य करने वाली एनजीओ द्वारा जेल में बंद बंदियों की मदद करने के उद्देश्य से श्री आनंद फाउंडेशन और मानसिंह गोस्वामी के नेतृत्व में जेल में बंद बंदियों के ठंड से बचाने के लिए 100 से अधिक अच्छे कंबल का वितरण किया गया है।
मैं सभी एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं से निवेदन करता हूं कि की सामाजिक तौर पर कार्य करने वाली सभी एनजीओस ऐसे गरीब मजदूरों मजलुमो और गरीब तबके के लोगों की मदद करने के लिए आगे आये और उनकी मदद करें। क्योंकि कड़कड़ाती हुई पड़ रही ठंड से उनका बचाव हो सके और नई जिंदगी भी मिल सके। मैं इन सभी एनजीओ का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर जेलर आनंद कुमार शुक्ला, मान सिंह गोस्वामी, डिप्टी जेलर शैलेश कुमार, हेड वार्डन शिवकुमार शर्मा सहित काफी संख्या में जेल प्रशासन के सदस्य मौजूद रहे।