धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाए एक लाख 41 हजार

Share

गाजियाबाद। धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख 41 हजार रुपए उड़ा लिए गए। मोबाइल पर खाते से रकम निकलने का मैसेज आने पर ठगी का पता चला तो इसकी जानकारी संबंधित बैंक और पुलिस को दी गई। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कार्रवाई में लगी है।

छपरौला गौतमबुद्धनगर नगर में रहने वाले सौरभ कुलश्रेष्ठ थाना कविनगर क्षेत्र के लाल कुआं पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपए की नकदी निकालने के लिए आए थे। सौरभ ने बताया कि एटीएम का टच ठीक से काम नहीं कर रहा था। जिसके चलते दो बार नकदी निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन नगदी नहीं निकली। उन्होंने बताया कि इसी दौरान मेरे पीछे खड़े एक युवक ने झट से मेरा एटीएम लेकर स्वाइप कर दिया और आगे का प्रोसेस करने के लिए कहा। इस पर नगदी निकल गई और मैं नगदी और एटीएम कार्ड लेकर घर चला गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से एक लाख 41 हजार रुपए की नगदी निकल गई है। एटीएम देखा गया तो वह बदल दिया गया था। ठगी की जानकारी होने पर इसकी सूचना पुलिस और संबंधित बैंक को दी गई। पुलिस ने बताया कि ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।