साइबर अपराधियों ने आइटीबीपी के ड्राइवर व बिल्डर समेत चार लोगों के खाते से उड़ाई 98 हजार की नकदी

Share

गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने आईटीबीपी के ड्राइवर व बिल्डर समेत चार लोगों के खाते से 98 हजार रुपए की नकदी उड़ा दी। मोबाइलों पर नगदी निकलने का मैसेज आने पर ठगी का पता चला तो मामलों की जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस ने चारों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में लगी है।

शहर कोतवाली में अमरोहा निवासी पंकज सिंह ने खाते से बीस हजार रुपए की नकदी निकालने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पंकज सिंह ने बताया कि वह भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में ड्राइवर हैं और उनका खाता एसबीआई में है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 20 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें नगदी निकलने का पता चला। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा कविनगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार में रहने वाले सुधीर कुमार बिल्डर हैं। उन्होंने बताया कि उनका खाता गोविंदपुरम में स्थित एचडीएफसी बैंक में है।

खाते से साइबर अपराधियों ने 20 हजार रुपए की नगदी उड़ा दी। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। उधर साहिबाबाद के भोपुरा में रहने वाले अजब सिंह हरियाणा में स्थित प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं और उनका खाता शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित चौधरी मोड पर एक्सिस बैंक में है। उन्होंने बताया कि उनके खाते से 50 हजार रुपए की नकदी निकाल ली गई है। जिस समय नकदी निकाली गई वह अपनी प्रिंटिंग प्रेस पर थे।

मोबाइल पर मैसेज आने पर रकम निकलने का पता चला। इस संबंध में कविनगर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना कवि नगर क्षेत्र के कृष्णा एंक्लेव में रहने वाले पवन कुमार ने बताया कि वह आरबीएल क्रेडिट कार्ड धारक है। साइबर अपराधियों द्वारा उनके खाते से आठ हजार रुपए की खरीदारी कर ली गई। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें मामले का पता चला। कविनगर पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।