गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र में फोन पर बातचीत करते हुए जा रहे मार्केटिंग मैन से बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल झपटकर फरार हो गए।मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगी है।
गोविंदपुरम में रहने वाले अमित कुमार एक दवा कंपनी में मार्केटिंग में है। उन्होंने बताया कि वह पैदल मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे।जैसे ही वह गोविंदपुरम में स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात की।
पुलिस ने बताया कि बदमाश सीएनजी पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, लेकिन अंधेरा होने के चलते उनके चेहरे और बाइक का नंबर साफ नहीं दिखाई दे रहा है। इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।