दहेज में प्लॉट और तीन लाख की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बेरहमी से पीटा

Share

शादी के तीन दिन बाद ही पति ने बेल्ट से मारा, दी जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने दर्ज कराई ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

गाजियाबाद। दहेज में प्लॉट और तीन लाख की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों द्वारा विवाहिता को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी के तीन दिन बाद ही पति ने प्लॉट की मांग की और विरोध करने पर बेल्ट से मारा। ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने प्रताड़ित करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़िता द्वारा पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लगी है।

क्षेत्राधिकारी द्वितीय के आदेश पर कविनगर थाने में दर्ज हुए मुकदमें में पीड़िता नीशू निवासी प्रताप नगर कविनगर ने बताया है कि वह मूल रूप से ग्राम जवा बुलंदशहर की रहने वाली है। उसकी शादी 26 फरवरी वर्ष 2020 में ग्राम मीरपुर दहोड़ा जिला अलीगढ़ में रहने वाले प्रेमचंद्र के साथ हुई थी। प्रेमचंद्र आईटीबीपी में कार्यरत हैं। शादी में स्विफ्ट कार के अलावा जेवरात और आदि सभी सामान दिया गया था। परिजनों द्वारा शादी में 20 लाख रुपए खर्च किए गए थे। आरोप है कि शादी के तीन दिन बाद ही पति ने दहेज में प्लॉट की मांग की।

मेरे विरोध करने पर बेल्ट से बुरी तरह से पीटा गया। आरोप है कि इसके बाद ससुराल वाले लगातार प्लॉट और तीन लाख रुपए की मांग करते हुए आ रहे हैं। मांग पूरी न होने पर मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके साथ ही पति के साथ ससुराल पक्ष के सभी लोग मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। कवि नगर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता ने पति प्रेमचंद्र, ससुर सत्य प्रकाश, सास, ननंद निशा और शीतल के अलावा देवर रूपन व मनोज के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित और मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छानबीन कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।