साइबर अपराधियों ने महिला समेत तीन लोगों के साथ की 1,60 लाख की ठगी

Share

किसी के बैंक खाते से ऑनलाइन खरीदारी की तो किसी को ओएलएक्स पर सामान खरीदने के नाम पर लगाया चूना
गाजियाबाद। साइबर अपराधी पूरी तरह से सक्रिय हैं। वह प्रतिदिन लोगों की बैंक के खातों में जमा खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। इसी क्रम में एक महिला समेत तीन लोगों के साथ 1,60 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। किसी के बैंक खाते से खरीदारी की गई है तो किसी को ओएलएक्स पर सामान खरीदने के नाम पर झांसे में लेकर चूना लगाया गया है। तीनों मामले कविनगर थाना क्षेत्र के हैं। रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।

कविनगर में रहने वाली दीप्ति अरोड़ा ने बताया कि वह हाउसवाइफ है। उनके मोबाइल पर एक फोन आया और कॉलर ने कहा कि जो सामान उन्होंने ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाल रखा है। वह उसे पसंद आया है। वह उसका भुगतान पेटीएम द्वारा करेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद कॉलर उनके पेटीएम में 5 रूपए डाले और इसके बाद ओटीपी नंबर जान लेने के बाद उनके आईसीआईसी बैंक के खाते से 75 हजार रुपए की निकासी हो गई। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी संबंधित बैंक और पुलिस को दी गई।

पुलिस का कहना है कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा विवेकानंद नगर में रहने वाले नदीम तय्यैब के आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 40,852 हजार रुपए की खरीदारी कर ली गई। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर खरीदारी का मैसेज आने पर उन्हें मामले का पता चला। इसके बाद मामले की जानकारी बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उधर ग्राम महरौली निवासी कमर पाल के अनुसार उनका बैंक खाता बैंक ऑफ इंडिया में है। खाते में बहन की शादी के लिए रकम जोड़ी गई थी। साइबर अपराधियों ने खाते से 50 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। ठगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।