सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, कई घायल

Share

गाजियाबाद। कविनगर और विजयनगर थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसों की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

दिल्ली के कालिंदी कुंज मे रहने वाले जफरुद्दीन ने बताया कि उनका 26 वर्षीय बेटा नूर मोहम्मद कंपनी में काम के बाद दादरी जा रहा था। जैसे ही वह लाल कुआं की निकट पहुंचा तो उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में नूर मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा दिल्ली के ही गोविंदपुरम कालकाजी में रहने वाले कमलेश द्विवेदी ने बताया कि 43 वर्षीय उनका रिश्तेदार दिनेश दुबे निवासी मैनपुरी घर जाने के लिए लाल कुआं पर वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी उसे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगामी कार्रवाई जारी है।

उधर थाना विजयनगर क्षेत्र में चांदमारी के निकट सप्ताहिक बाजार की बेंच से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में वैगनआर घुस गई। जिससे जहां वैगनआर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।