आयु ऐप से मिलेगी रोगियों को नई शक्ति- लक्षिका वर्मा

Share

गाजियाबाद। कोरोना वायरस और अन्य बीमारियों के विरुद्ध लड़ रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है जिसके अंतर्गत अब मोबाइल द्वारा ही बीमार लोगों की विभिन्न परेशानियों का हाल निकल सकता है।

इस संबंध में विशेषज्ञ लक्षिक वर्मा कहती है कि कभी आपके साथ ऐसा हुआ है की ज़रूरत पड़ने पर अच्छा डॉक्टर नहीं मिला? या किसी डॉक्टर को दिखाया लेकिन आराम नहीं मिला? ये परेशानियाँ सबकी ज़िंदगी में कभी न कभी ज़रूर आयी हैं। इसी तरह की और भी कई सारी परेशानियाँ हैं जो हमारे बेहतर स्वास्थ्य के आड़े आती हैं, जैसे सबसे पहले तो बीमारी के वक़्त हमें सही डॉक्टर नहीं मिलता, और अगर डॉक्टर मिल भी जाता है तो घर से कई बार दूर उनके क्लीनिक या अस्पताल जाना पड़ता है , साथ ही काफ़ी समय लाइन में इंतज़ार भी करना पड़ता है। गाँव वासियों के लिए तो और भी बड़ी समस्या होती है क्यूँकि उनको इलाज के लिए शहर जाना पड़ता है जो की उनके गाँव के कुछ नहीं तो 20-30 दूर ही होता है। एक तो मरीज़ बीमार, उसके ऊपर इतनी दूर की यात्रा करके डॉक्टर तक पहुँचना पड़ता है।

आज कल विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज करवाने में इतना ज्यादा पैसा लगता है कि मानो महीने भर के वेतन की आधी रकम तो इलाज में ही लग जाती है। हमेशा पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स और पर्चे कहीं न कहीं खो जाते है जिसके कारण डॉक्टर फिर से वही मेडिकल टेस्ट्स और जांच करवाने बोलता है। एक साथ पूरे परिवार के स्वास्थ्य का ख़याल रखना भी काफ़ी मुश्किल हो जाता है। सारी परेशानियों को समझते हुए मेडकार्ड( जो की स्वास्थय के क्षेत्र में काम करने वाली एक हेल्थ केयर कंपनी है) ने ढेरों सुविधाओं के साथ सभी लोगों के लिए आयु ऐप की शुरुवात की | गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध आयु ऐप फ़ोन में रखकर सीधे विशषज्ञ डॉक्टरों से बात कर अपनी बीमारी का बेहतरीन इलाज कर सकेंगे |

आप सीधे अपने घर के आराम से नजदीकी मेडिकल स्टोर से दवाओं का ऑर्डर कर सकते हैं और दवाओं की डिलीवरी घर पर पा सकते हैं। इसमें समय भी सबसे कम लगता है।
गौरतलब है कि आयु एप्प में 5000 से अधिक स्पेशलिस्ट् डॉक्टर और 25000 मेडिकल स्टोर हैं जो आपके बेहतर स्वास्थ्य और दवाओं की डिलीवरी के लिए उपलब्ध हैं| परिवार की पूरे साल भर सुरक्षा और विशेषज्ञ डॉक्टर्स से निशुल्क इलाज के लिए आयु ऐप में “आयु कार्ड” की सुविधा भी है| एक बार परिवार का आयु कार्ड ले लिया तो फिर पूरे साल विशेषज्ञ डॉक्टर्स से कभी भी कहीं से भी निशुल्क इलाज मिलेगा। आयु कार्ड भारत की 100 करोड़ से ज्यादा आबादी को ध्यान में रखकर, उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने और स्वास्थय खर्चे कम करने के लिए बनाया गया है।