जनपद में 84 स्थानों पर लगेगा कोरोना का टीका

Share

गाजियाबाद। जिले में 84 स्थानों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की और से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी स्थानों पर छह-छह स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए प्रशिक्षण 30 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

शासन और प्रशासन की और से इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। टीका केंद्रों पर कोल्ड चेन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए कक्षों का निर्माण, सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा किया जाना है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए इसमें कार्यरत कर्मचारियों की सूची और लक्षार्थियों की संख्या समेत सभी विवरण 28 दिसंबर तक शासन को भेजी जानी है। वहीं दूसरे चरण में पुलिस और अन्य फ्रंटलाइन कर्मचारियों की जानकारी और कार्यरत कर्मचारियों की सूची चार जनवरी तक शासन को भेजी जानी है। इससे पहले यह सूची तैयार करके प्रशासन को भेजी जाएंगी। इसके अलावा टीकाकरण के दौरान बायोमेडिकल अपशिष्ट के निस्तारण के लिए 31 दिसंबर तक संबंधित विभाग को व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया टीकाकरण के लिए केंद्र पर व्यवस्था बनाने और टीका लगाने पर यदि कोई व्यक्ति को परेशानी होती है तो किस प्रकार उसको उचित उपचार देना है। इस विषय में सभी एएनएम और आंगनबाड़ी समेत अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केंद्र पर एईएफई किट भी उपलब्ध करा दी गई हैं।