घर से खेलते हुए हुआ था मासूम लापता
मसूरी । थाना क्षेत्र के मयूर विहार से 15 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे घर के बाहर से खेलते हुए एक 5 वर्षीय मासूम बच्चा रहस्यमय तरीके से लापता हो गया।दर-दर की ठोकरें खा कर परेशान परिजनों ने पुलिस से तलास करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने जल्द मासूम को तलाश कर देने का आश्वासन दिया है। मासूम 5 वर्षीय अब्दुल समद के पिता शराफत ने बताया कि उनका 5 वर्षीय पुत्र जो बोलने में असमर्थ है।
मयूर विहार घर के बाहर से 15 दिसम्बर को करीब 2:00 बजे दोपहर खेलते हुए लापता हो गया।जिसकी काफी तलाश की गई पर अभी तक नहीं मिल पाया, नाते रिश्तेदारों में तलाश किया गया वही अब थक हार गए तो पुलिस से उसे तलाश करने की गुहार लगाई गई है । एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मासूम 5 वर्षीय अब्दुल समद पुत्र शराफत की तलाश की जा रही है।
जल्द ही उसे तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। हालांकि मासूम बच्चा बोलने में असमर्थ है। पहले भी एक बार मासूम बच्चा गुमशुदा हो गया था। जिसकी तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया था।