पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर किया विकलांग अपहरणकर्ता को गिरफ्तार
गाजियाबाद। थाना विजय नगर क्षेत्र में एक विकलांग व्यक्ति ने अपने ही दोस्त की पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने के लिए कर लिया। बच्ची के न मिलने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बच्ची को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को दबोच लिया। बच्ची के मिलने से जहां परिजनों में खुशी की लहर है, वहीं उन्होंने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है।
पुलिस ने बताया कि 28 नवंबर को छोटू खान निवासी रोजी कॉलोनी ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 5 वर्षीय बेटी चंदों उर्फ चांदनी उर्फ महक अचानक घर के बाहर से खेलती हुई लापता हो गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो पता चला कि बच्ची को छोटू का ही परिचित विकलांग दीन मोहम्मद निवासी ग्राम नेकपुर थाना मुरादनगर रिक्शा में बैठा कर ले जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि इस पर छानबीन कर हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, देहरादून, ऋषिकेश, मेरठ और दिल्ली आदि स्थानों पर दबिश देकर अपहरणकर्ता को दबोचने के बाद अपह्रत बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में अपहरणकर्ता ने बताया कि उसने बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया था। बच्ची के सकुशल बरामद होने के बाद खुशहाल परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए उनकी लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।