जागरुकता से कम हो रहा है कोरोना संक्रमण का प्रभाव ?

Share

सामान्य रूप से होने वाली खांसी, जुकाम को भी लोग हल्के में नहीं ले रहे
गाजियाबाद। वेडिंग सीजन के बाद सर्दियों में जिस तेजी से संक्रमण के फैलने की आशंका थीं, उनमें खासी राहत है। जिले में प्रतिदिन 100 से कम नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। ऐसे में निजी और सरकारी अस्पतालों के 80 प्रतिशत बेड खाली हैं। निजी अस्पतालों में जितने मरीज भर्ती हैं, उनमें 40 प्रतिशत से भी कम आईसीयू में हैं और सरकारी अस्पतालों के आईसीयू में कोई मरीज नहीं है।

वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि जिले में संक्रमण कम होने की स्थिति पहले भी कई बार बन चुकी है, लेकिन संक्रमण की गंभीरता बढ़ती थी। एक सप्ताह या 10 दिन तक संक्रमण कम होता है और फिर तेजी से बढ़ता है। इस बार संक्रमण की गंभीरता कम होने से माना जा रहा है कि लोगों में जागरूकता आई है। सर्दियों में सामान्य रूप से होने वाली खांसी, जुकाम को भी लोग हल्के में नहीं ले रहे हैं और तुरंत कोरोना जांच करवा रहे हैं। इससे यदि किसी में संक्रमण होता है तो उसका पता जल्दी चल जाता है जिससे मरीज को तुरंत उपचार मिल जाता है और हालत गंभीर नहीं होती। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि शुरूआती पांच दिनों में संक्रमण का पता चलने से मरीज को गंभीर स्थिति में जाने से बचाया जा सकता है। इस अवधि में कई बार किसी तरह का लक्षण भी नहीं उभरता है, लेकिन यदि गले में किसी तरह की परेशानी महसूस हो तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। सर्दियों में यह लक्ष्ण सामान्य जुकाम और खांसी का भी हो सकता है।

जिले में सरकारी स्तर पर तीन और 13 निजी कोविड अस्पताल संचालित हैं। इनमें 1790 बेड हैं। सरकारी अस्पतालों में 576 और निजी अस्पतालों में 1164 बेड हैं। सरकारी अस्पतालों में 96 मरीज भर्ती हैं, जबकि निजी अस्पतालों में 263 मरीज भर्ती हैं। निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 74 मरीज आईसीयू में हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो पिछले एक सप्ताह में नए संक्रमितों के भर्ती होने की संख्या खासी कम है और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या ज्यादा है। सरकारी अस्पतालों में औसतन प्रतिदिन 30 नए मरीज भर्ती हो रहे हैं जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 40 से ज्यादा है। निजी अस्पतालों में भर्ती होने वाले संक्रमितों की संख्या औसतन 20 है और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 35 है।