गाजियाबाद। कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर फिलहाल राहत भरी खबर है। जिले में यूके से आए 231 लोगों में 125 तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई थी और 110 लोगों की जांच भी कर ली गई। इनमें से 107 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 15 लोगों की जांच के लिए विभाग पुलिस और प्रशासन से सहयोग ले रहा है।
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर फैली दहशत में कुछ कमी आई है। जिले में फिलहाल यूके से लौटे लोगों में कोरोना संक्रमण नहीं मिला है। एएआई से मिली जानकारी के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में आए 231 लोगों में से 125 लोगों की तलाश कर ली थी। 30 लोगों के पते गलत मिले थे और 70 लोग अन्य जिलों में रहते हैं। 15 लोगों ने कोरोना जांच में आनाकानी की थी, जिनमें से 10 ने बाद में जांच करवा ली थी, लेकिन 5 लोगों की अभी भी जांच नहीं हो सकी है। इनकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस और प्रशासन के मदद ली है। अधिकारियों के अनुसार विभाग की टीम पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ जाकर उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लेगी। इसके साथ ही सभी को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।
सरकारी अस्पतालों में बेड रिजर्व
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सरकारी कोविड अस्पतालों में 5-5 बेड रिजर्व किए गए हैं। इसके साथ ही निजी अस्पतालों को भी बेड रिजर्व रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। यदि जिले में विदेश से आए किसी में कोरोना संक्रमण मिलता है तो उसे अलग वार्ड में रखा जाएगा।