शादी के कार्ड से कोरोना संकट को लेकर कर रहे जागरूक, कार्ड में छपवाए जा रहे कोरोना से बचाव की कविता और श्लोक

Share

देहरादून। कोरोना संकट के बीच इन दिनों विवाह व अन्य आयोजन हो रहे हैं। इनमें भी शासन की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन हो, इसके लिए लोग निमंत्रण कार्ड के जरिये सगे-संबंधियों को पहले ही जागरूक कर रहे हैं। इन कार्ड में कोरोना से बचाव की कविता, श्लोक छपवाए जा रहे हैं। 

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इन दिनों विवाह और अन्य समारोह भी हो रहे हैं। समारोह के लिए निमंत्रण कार्ड के माध्यम से कोरेाना से बचाव का संदेश दिया जा रहा है। बाजार में इन दिनों विवाह के कार्ड पर दो गज की दूरी और मास्क जरूरी, शादी में आने वाले मेहमानों से निवेदन है कि शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें, शादी में आए हैं तो कोरोना संक्रमण से सतर्क रहें आदि जागरूकता के संदेश के अलावा लोगो छपवा रहे हैं। इसके अलावा लोग कार्ड बांटने के दौरान सगे संबंधियों को जागरूक भी कर रहे हैं कि बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहने, शारीरिक दूरी का जरूर ख्याल रखें, तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे। 

पलटन बाजार स्थित कोतवाली के समीप कार्ड छापने वाले शुभम ने बताया कि हाल ही के दिनों में उनके पास कार्ड छपवाने के लिए जो भी ग्राहक आ रहे हैं वह कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर संदेश भी छपवाने को कह रहे हैं। रामा मार्केट स्थित दुकानदार रवि ने बताया कि शादी के समय पर जो भी भीड़ जुटेगी उसमें यदि कोई संक्रमित व्यक्ति शामिल होता है तो उसमें अन्य व्यक्तियों के संक्रमित होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में मास्क लगाए रखना सबसे समझदारी रहती है, जो कार्ड के माध्यम से भी संदेश दिया जा रहा है।