‘बिग बॉस फेम’ और फेमस एक्ट्रेस गौहर ख़ान और म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं।

25 दिसंबर को दोनों का निकाह होना है, उससे पहले 21 दिसंबर को दोनों की ‘चिकसा’ सेरेमनी हुई जिसकी फोटोज़ गौहर और ज़ैद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

चिकसा सेरेमनी में दोनों ने पीले रंग के कपड़े पहने थे। गौहर ने पीले रंग का लहंगा पहना था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं ज़ैद ने पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना था।

अपनी सेरेमनी की फोटोज़ शेयर करते हुए गौहर और ज़ैद ने कैप्शन में लिखा, ‘जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल। अलहमदोल्लिलाह। गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिकसा’।

हर और ज़ैद ने अपनी शादी को #GaZa (गाज़ा) नाम दिया है। ‘गाज़ा’ की सेरेमनी के फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।