भारतीय स्पिनर कोहली के बचाव में आए, कहा…

Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मिली लगातार दो हार के बाद कप्तान विराट कोहली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। फैंस और दिग्गजों ने इस बात की मांग भी करनी शुरू कर दी है कि कोहली को टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने कोहली का बचाव किया है। उनका कहना है कि कप्तानी में वह अच्छे हैं लेकिन बाकी टीम के खिलाड़ी कोहली का साथ नहीं दे रहे।

हरभजन ने एक हिन्दी न्यूज चैनल से बात करते हुए विराट कोहली का बचाव किया। उन्होंने साफ कहा कि वह अकेले भारत को मैच नहीं जिता सकते हैं। टीम में खेलने वाले बाकी लोगों को भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। कोहली के उपर कप्तानी का कोई दवाब नहीं है वो इसे चुनौती की तरह से लेते हैं और टीम के लिए बतौर कप्तान आगे बढ़कर उदाहरण पेश करते हैं।

“मुझे तो नहीं लगता है कि कप्तानी करते हुए कोहली किसी भी तरह से दबाव में हैं। मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि यह उनके लिए कोई भार है। मुझे तो ऐसा लगता है कि वह ऐसी चुनौतियों को मजा उठाते हैं, वह एक नेता हैं जो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है और टीम के लिए ऐसा उदाहरण पेश करता है जो भी जरूरी होता है सबकुछ करते हैं। वह टीम के लिए मैच जीतना चाहते हैं।”

“मैं ऐसा नहीं मानता कि कप्तानी कोहली पर असर डालती है, यह बात भी तो सच है कि एक अकेला खिलाड़ी मैच नहीं जिता सकता है। जैसा कि मैंने कहा, विश्व कप के बाद भी जैसा सभी ने देखा कि आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा थे जो सामने आते थे और टीम को आगे लेकर जाते थे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने ज्यादा से ज्यादा रन बनाए।”

टीम के खिलाड़ियों से साथ नहीं मिल रहा

“केएल राहुल को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना सुखद है लेकिन आपको और भी कई लोगों के आगे आकर टीम इंडिया के लिए लगातार बेहतर खेल दिखाने की जरुरत होती है। इससे विराट के उपर से दबाव थोड़ा सा कम हो पाएगा और वह खुलकर बल्लेबाजी कर पाएंगे। कोहली वो सबकुछ कर पाएंगे जिसकी जरूरत है और वह इस खेल का मजा भी उठा पाएंगे।”