एमएलसी शिक्षक चुनाव में सपा ने झोंकी ताकत, किया प्रचार

Share

गाजियाबाद। एमएलसी शिक्षक चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिसके अंतर्गत जिला अध्यक्ष और उनकी टीम ने अधिवक्ताओं के बीच जाकर जोरदार चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी को काफी समर्थन मिलता हुआ भी दिखाई दिया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष और संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस संबंध में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में बेरोजगार की समस्या तेजी से बढ़ रही है। उसको देखते हुए शिक्षित वर्ग मौजूदा भाजपा शासन से पूरी तरह से उठ चुका है। युवाओं एवम शिक्षकों को किसी तरह की कोई संभावना प्रदेश सरकार की नीतियों में दिखाई नहीं दे रही है। इसका जवाब युवा शिक्षित वर्ग आगामी 1 दिसंबर को सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार के पक्ष में जबरदस्त मतदान करते हुए देगा क्योंकि मौजूदा सरकार ने युवाओं को रोजगार ना देकर पकौड़ा चलने की सलाह दे डाली थी। अब वक्त आ गया है कि शिक्षित युवा जोकि अध्यापन के जरिए समाज निर्माण का काम कर रहे हैं, वह इस विध्वंसकारी सरकार को करारा जवाब दें। निश्चित रूप से आज हर ओर त्राहि-त्राहि मची है। कानून व्यवस्था से लेकर रोजगार तक सब कुछ चौपट है।

जिसके चलते पूरे प्रदेश में भाजपा की नीतियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश पनप रहा है। वही इस मौके पर मौजूद सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष किरण कालिया ने कहा कि प्रदेश भर में असंख्य महिलाएं शिक्षिका के रूप में देश सेवा कर रही हैं। अब वक्त आ गया है कि वह अपने वोट द्वारा योगी सरकार को यह बता दें कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किस तरह सबक सिखाया जाता है। शिक्षित महिलाएं आगामी 1 दिसंबर को महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी। वह मतदान द्वारा अपने भविष्य का फैसला करेंगी। निश्चित रूप से इस पूरे चुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार को भारी बहुमत से विजय श्री मिलेगी क्योंकि पूरे प्रदेश की जनता आज अखिलेश यादव सरकार को याद कर रही है।

गौरतलब है कि इस मौके पर सपा नेत्री राजदेवी चौधरी, मधु चौधरी, राहुल पंडित, राजन कश्यप, इमरान रिजवान, आशु अब्बासी,असलम चौधरी, याकूब कुरैशी सहित अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।