शादी में जयपुर गए डेंटिस्ट के घर छह लाख की चोरी

Share

ड्राइंग रूम की खिड़की उखाड़ कर दिया गया चोरी को अंजाम
गाजियाबाद। भांजी की शादी में परिवार समेत जयपुर गए डेंटिस्ट के घर चोरों ने चोरी कर ली। चोर ड्राइंग रूम की खिड़की उखाड़ कर छः लाख रुपए का माल उड़ा ले गए। घर लौटने पर चोरी का पता चला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और अग्रिम कार्रवाई में लगी है।

कविनगर में रहने वाले डॉ कमल अग्रवाल डेंटिस्ट है। उन्होंने घर में ही अपना क्लीनिक खोल रखा है, जबकि उनकी पत्नी अलका अग्रवाल संतोष अस्पताल में कोविड-19 एल तृतीय की सुपरीटेंडेंट है। डॉ कमल अग्रवाल ने बताया कि वह परिवार के साथ 24 नवंबर की सुबह भांजी की शादी में जयपुर गए थे। इस दौरान मकान के ताले लगे थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम करीब पांच बजे वह घर लौटे तो देखा कि मकान के बाहरी हिस्से के ड्राइवर रूम की खिड़की उखड़ी हुई है और सामान बिखरा हुआ है। छानबीन में पता चला कि चोर दो लाख रुपए के जेवरात और चार लाख की नकदी चुरा ले गए। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरों का पता लगाया जा रहा है।

बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवरात और नकदी, डॉ कमल अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी की 5 दिसंबर को सगाई है, जबकि 7 दिसंबर को शादी है। बारात लोहिया नगर से आनी है। उन्होंने बताया कि जेवरात बेटी के लिए बनवाए थे, जबकि नकदी शादी में खर्च के लिए थी। उन्होंने बताया कि बेटी की शादी में रिश्तेदारों की मिलाई के लिए नगदी के लिफाफे बनाए गए थे। जिन्हें भी चोर ले गए।