एमएलसी स्नातक चुनाव के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में

Share

गाजियाबाद। आगामी 1 दिसंबर को एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक चुनाव के अंतर्गत मतदान किया जाना है। जिसके चलते जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया। जहां मतदान संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 1 दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव मतदान में सभी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चुनाव की ट्रेनिंग मैं भी लापरवाही नहीं बरतना है क्योंकि प्रशासन चुनाव संबंधी तैयारियों की बेहद बारीकी से समीक्षा कर रहा है। इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी गाइडलाइन, दिशा निर्देशों के शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी गाइडलाइन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दे दी गई है। जहां क्रमवार ड्यूटी लगाई गई है, किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को ड्यूटी पर लापरवाही करते हुए पाया गया तो तुरंत उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी। इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्हें चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।