मास्क ना लगाने वाली लोगों पर होगी अब कार्रवाई, ड्रोन की मदद से लोगों की होगी अब पहचान
मसूरी । शासन के आदेश पर कोरोना जैसी महामारी से बचाव के उद्देश्य से तमाम तरह के जिला प्रशासन इंतजाम कर रहा है। लोगों को सावधानी बरतने की बात भी लगातार की जा रही है। बावजूद इसके कि लोगों में जागरूकता नहीं आ रही जो लोग मास्क नहीं लगा रहे और कोरोना जैसी महामारी को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। उनके खिलाफ अब ड्रोन कैमरे से निगरानी रख कार्रवाई तय होगी। डासना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने अपनी टीम प्रधान लिपिक दिनेश कौशिक सहित डासना नगर पंचायत के कर्मचारियों को साथ लेकर डासना के बस अड्डा, बाजार और अन्य कई जगह ड्रोन कैमरे को उड़ा कर ऐसे लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया है जो मास्क लगा कर नहीं चलते ।
यानी कि कोरोनावायरस महामारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह का कार्य कर रहे हैं। ड्रोन कैमरे को देख लोगों में बेचैनी छा गई और आनन-फानन में लोग मास्क लगाते हुए दिखाई दिए। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश पर ड्रोन कैमरे को समस्त कस्बे में ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी, यानी कि ड्रोन की मदद से ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा जो मास्क लगाकर नहीं चलते। इसी के मद्देनजर रखते हुए सार्वजनिक स्थानों, भीड़ भाड़ वाले बाजारों, डासना स्टैंड जैसी जगह पर ड्रोन को उड़ा कर लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया गया है।
और इस तरह का कार्य लगातार किया जाता रहेगा। क्योंकि ड्रोन कैमरे की निगाह से कोई शख्स नहीं बच सकता, जो कोई भी शख्स मास्क लगाकर नहीं रहेगा, उसके खिलाफ ड्रोन कैमरे से फोटो निकाल कर कार्रवाई की जाएगी। खासतौर पर ऐसे लोगों पर ही निगाह रखी जाएगी जो कोरोना महामारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिना मास्क के सड़कों पर चलते हैं। क्योंकि कोरोना जैसी महामारी से सरकार सावधानी बरतने जागरूकता लाने एहतियात बरतने की लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। यहां तक कि नगर पंचायत डासना ने जगह-जगह अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया है।
और इसके साथ ही जगह जगह लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मगर लोगों में जागरूकता नहीं आ रही। ऐसे लोगों को ही टारगेट किया जाएगा जो लोग मास्क लगाकर नहीं चलते। जागरूक होने के बाद भी जागरूकता नहीं दिखा रहे। उन पर पहले जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी, अगर वह लोग फिर भी नहीं सुधरता है तो उन्हें जेल का रास्ता दिखाने का भी कार्य किया जा सकता है।