किसानों ने कई जगह किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस रही सतर्क

Share

गाजियाबाद। किसान बिल का विरोध करते हुए देशभर में किसानों ने दिल्ली चलो आंदोलन का आह्वान किया है। जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से किसान दिल्ली की ओर कूच कर चुके हैं। ऐसे में गाजियाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। जहां मोदीनगर से लेकर यूपी गेट तक पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष तैयारियां की हैं। इसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति में प्रभावी रूप के से निपटा जा सके।खासतौर से दिल्ली और गाजियाबाद का यूपी गेट हमेशा से ही संवेदनशील रहा है। यहां भी गाजियाबाद की तरफ पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। तो वहीं बॉर्डर पर ही दिल्ली की तरफ दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है। इस दौरान यूपी बॉर्डर छावनी में तब्दील दिखा।

दिल्ली-गाजियाबाद के यूपी बॉर्डर को संवेदनशील मानते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जिससे बॉर्डर पर किसी तरह की गड़बड़ी ना हो सके । सुरक्षा की दृष्टि से गाजियाबाद में प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद सेक्टर स्कीम लागू की गई है। संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस और आरएएफ के अलावा पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज किसानों के द्वारा दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है, जिसे गंभीरता से लेते हुए जनपद में जिलाधिकारी के आदेश पर सेक्टर स्कीम लागू की गई है । हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट भी मौजूद हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि वह किसी भी हाल में माहौल खराब नहीं होने देंगे। प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

गौरतलब है कि कल किसानों ने विभिन्न स्थानों पर सांकेतिक चक्काजाम कर चेतावनी दी थी कि 24 घंटे बाद दिल्ली कूच किया जाएगा। जिसके लिए मेरठ से होकर मोदी नगर होते हुए यूपी गेट तक किसानों का जमावड़ा देखा जाएगा। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ रणनीति बनाई और अब व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के साथ बारीकी से जनपद के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।