भाजपा शासन में जनता है त्रस्त, बदमाश है मस्त- राशिद मलिक

Share

गाजियाबाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने सपा कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया। जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में विस्तृत रणनीति पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में जनता त्रस्त है जबकि अपराधी मस्त हैं।

सपा जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा कि प्रदेश में तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं। जहां महिलाओं और बच्चियों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है लेकिन योगी सरकार इस अति संवेदनशील मामले में भी बेहद गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रही है। ना तो अपराधियों पर पुलिस का खौफ दिखाई दे रहा है ना ही पुलिस प्रशासन अपराधिक वारदातों को रोकने में कामयाब हो रहा है। ऐसे में पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है जबकि प्रदेश में अपराधी मस्त हैं क्योंकि अपराध जब चाहते हैं,जहां चाहते हैं अपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं जबकि पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हुई ह। कोरोना काल में ना तो मजदूरों की मदद की गई और ना ही उद्योग धंधों को गति प्रदान करने के लिए व्यापारियों को कोई छूट दी गई है। स्कूल खुले नहीं जबकि स्कूल प्रशासन लगातार अभिभावकों से अपील की मांग कर रहा है। कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जिसको जो भी सरकार ने थोड़ी सी भी राहत भी हो। वहीं बड़े उद्योगपतियों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों के लिए योगी सरकार मेहरबानी के दरवाजे खोल रही है।

आम जनता, छोटे व्यापारी, किसान,युवा,महिलाएं सहित सभी वर्ग योगी शासन के कुछ शासन से पीड़ित हो चुके हैं। गौरतलब है कि इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, आशु अब्बासी, इमरान रिजवान सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।