शोक व्यक्त किया मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ रोड एक्सीडेंट पर, पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का दिया निर्देश

Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिले प्रतापगढ़ के कुंडा में शुक्रवार भोर दर्दनाक  हादसे में छह बच्चों सहित चौदह लोगों की मौत हो गई। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुई है। 

बताया जा रहा है कि सभी मृतक बोलेरो सवार नवाबगंज थानाक्षेत्र से बारात से लौट रहे थे। रात करीब एक बजे देशराज इंदारा के पास खड़े ट्रक में बोलेरो पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज से आसपास के लोग घटना स्थल की ओर भागे और पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद बोलेरो को गैस कटर से काटकर मृतकों को निकाला गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया।