भाजपा नेत्री कुसुम शर्मा को नम आंखों से श्रद्धांजलि

Share

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता कुसुम शर्मा के आकस्मिक देहावसान पर कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की l कुसुम शर्मा लगभग डेढ़ दशक से भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता थी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि वह बेहद हंसमुख और अनुशासन प्रिय स्वभाव की थी l पार्टी के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेती थी।

उन्होंने कोरोनावायरस समय भी ना केवल पार्टी के निर्देशों का पालन किया बल्कि समाजसेवी के रूप में जरूरतमंदों की बेहद मदद की। उनके अचानक निधन पर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता स्तब्ध और निशब्द है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को पार्टी में सदैव याद किया जाएगा l

विधायक सुनील शर्मा ने कुसुम शर्मा के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें भविष्य में हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया l इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन इंदिरापुरम वैभव पार्क वार्ड नंबर 99 किया गया l कुसुम शर्मा राज हंस अपार्टमेंट में निवास करती थी l

इस सभा में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, विधायक सुनील शर्मा, विजय मोहन मित्तल, महामंत्री पप्पू पहलवान,उपाध्यक्ष चमन चौहान,धीरज शर्मा,इंदु जोहरी,तारा जोशी, गोपाल अग्रवाल, अश्वनी तिवारी,नवनीत गुप्ता, धीरज अग्रवाल,अजय शुक्ला,रूप चौधरी, विमला रावत,उमाशंकर, स्वर्गीय कुसुम शर्मा के बेटा साहिल, असीम कुमार ,सोनम पायल ,अमित और विकास पुत्रवधू आरती,नमन शुक्ला उपस्थित रहे l