Ghaziabad: विफल है योगी सरकार प्रदेश की जनता है त्रस्त- राकेश यादव

Share

गाजियाबाद। सपा के वरिष्ठ नेता एमएलसी एवं पूर्व राज्य मंत्री राकेश यादव ने सपा कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया। जहां उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना एवं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर श्री यादव ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए प्रदेश सरकार को विफल बताया साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार में त्रस्त हो चुकी है।

श्री यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों के आगे सरेंडर कर चुकी है। पूरे प्रदेश में जंगलराज है, बदमाश अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे हैं जबकि पुलिस प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका में है। हाथरस कांड में पुलिस प्रशासन की भूमिका बेहद संदिग्ध रही। जहां उन्हें अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना थी तब उन्होंने मीडिया और पीड़ित के खिलाफ भी कार्यवाही को अंजाम दे डाला। पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने मे जहां योगी सरकार को सब कुछ झोंक देना चाहिए था तब उन्होंने उस ताकत का इस्तेमाल दमनकारी नीति अपनाते हुए पीड़ित और मीडिया को प्रताड़ित करने में किया है।

कोरोना काल में प्रदेश की जनता को योगी सरकार ने राम भरोसे छोड़ दिया है। जहां लोग गंभीर बीमारी से प्रताड़ित हो रहे हैं वही किसी प्रकार की सरकारी सहायता लोगों तक नहीं पहुंच रही है। इसके अलावा इंसाफ की आवाज उठाने के रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर पुलिस ने बर्बरता पूर्व लाठीचार्ज किया यह सब योगी सरकार की तानाशाही है। जिसके खिलाफ समाजवादी पार्टी का हर सिपाही खड़ा है। योगी सरकार की लाठियां कम पड़ जाएंगी लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सिर कम नहीं पड़ेंगे।

गौरतलब है कि इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद मलिक, महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, जिला महासचिव वीरेंद्र यादव, पूर्व डिप्टी मेयर आदिल मलिक, सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष कमलेश चौधरी, सौदान गुर्जर, केके यादव, मनमोहन झा गामा,आशा सचदेवा,सोनिया सिंह, इमरान रिजवान चांद कौशल अधिवक्ता रमेश यादव, सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।