गाजियाबाद। आगामी 7 नवंबर को गाजियाबाद बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न होना है। ऐसे में विभिन्न प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं जो कि अपने अपने दावों के साथ अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में आगामी 7 नवंबर को चुनाव के दौरान बेहद रोचक लड़ाई देखने को मिल सकती है।
इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता अंजू तोमर का कहना है कि आगामी 7 नवंबर को अधिवक्ताओं को बेहद सजगता, सतर्कता और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि जहां कोर्ट परिसर में एक ओर काफी समस्याएं हैं। वहीं गुटबाजी के चलते भी अधिवक्ताओं को नुकसान हुआ है। ऐसे में सभी अधिवक्ताओं की प्रथम जिम्मेदारी है कि अपनी सुविधाओं एवं भविष्य में बेहतर उन्नति को ध्यान में रखकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। क्योंकि गाजियाबाद न्यायालय परिसर में काफी समस्याएं ऐसी हैं।
जिन पर चर्चाएं तो लगातार होती हैं लेकिन उनके हल के लिए गंभीर प्रयास नहीं किए जाते। इसके लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए हम सभी लोग जिम्मेदार हैं क्योंकि हम सब लोग समग्र प्रयास द्वारा ही अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम ऐसे प्रतिनिधियों का चुनाव करें जो कि अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर सतत प्रयास करें एवं गंभीरता से उनके निस्तारण के लिए कोशिश करते हुए नजर आए।