गाजियाबाद। भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की नृशंस हत्या पर उनके आवास पर अपना शोक व्यक्त करने स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय नरेश त्यागी के पुत्र से मिलकर शोक व्यक्त किया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, महानगर मंत्री धीरज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर जनरल वीके सिंह ने कहा कि वे नरेश त्यागी की हत्या से व्यक्तिगत रूप से दुखी हैं। इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हैं। पूरी भाजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम तेजी से कर रही है और इस पूरे मामले में दोषियों के साथ षड्यंत्रकारियों को भी कानूनी सजा दिलाने का काम किया जाएगा।
वही इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को पुलिस की कार्यवाही के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार के वे स्वयं संपर्क में है। कभी भी कोई भी आवश्यकता हुई तो निश्चित रूप से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।