गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जयप्रकाश नारायण की 118 वी जयंती मनाई गई। ऐसे मौके पर जय प्रकाश नारायण के जीवन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से आवान किया गया कि देश के महान सपूत का आचरण युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जिस पर चलकर युवा राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
इस संबंध में सपा के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि जयप्रकाश नारायण जी सच्चे समाजवादी थे और उन्होंने हमेशा दबे, कुचले और मजदूरों की लड़ाई लड़ी। मौजूदा समय में जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है क्योंकि मौजूदा समय में भाजपा की दमनकारी सरकार न्याय के लिए आवाज उठाने वालों के खिलाफ अत्याचार की नीति अपना रही है ऐसे में हमें मजबूत इच्छाशक्ति के साथ महापुरुषों के आचरण को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
वही इस मौके पर सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने कहा कि भाजपा के शासन में प्रतिदिन महिलाएं और बालिकाएं अपराधियों का शिकार बन रही है लेकिन योगी जी आंख बंद कर कर बैठे हुए हैं। योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है और महिला शक्ति पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है।
गौरतलब है कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिमांशु पराशर, आशु अब्बासी, इमरान रिजवान, हाजी मुबारक अली, महिला सभा की जिलाध्यक्ष कमलेश चौधरी,सोनिया सिंह, आशा सचदेवा, शशि वर्मा, भुवन जोशी,मंजू चौधरी,कृष्ण यादव, सौदान गुर्जर,धीरज चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।