जान का खतरा बताते हुए कराई गई नामजद रिपोर्ट
गाजियाबाद। पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा त्यागी पर सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने का आरोप लगाते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक की यंत्रा टावर पैरामाउंट सोसायटी में रहने वाली डॉ रेखा चौधरी ने विजयनगर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दीपा त्यागी ने एक अक्टूबर को फेसबुक पर मेरा फोटो लगाकर अभद्र पोस्ट बनाकर मुझे अपमानित किया।
इतना ही नहीं लिखित अभद्र पोस्ट राष्ट्रीय लोक दल के सभी ग्रुप पर वायरल की जा रही है, जबकि दीपक त्यागी राष्ट्रीय लोक दल से 6 मार्च वर्ष 2020 को इस्तीफा दे चुकी है। इस्तीफा देने के दौरान दीपा त्यागी ने पार्टी के छोटे बड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपक त्यागी अपने का साथ पिस्टल रखती है और उसके खिलाफ विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं।
बहुत से लोगों को अपने साथ रख कर जमीन आदि घेरना पेशा है। बताया गया है कि दीपक त्यागी द्वारा ऐसा करने से मैं काफी परेशान हूं और मुझे जान का खतरा है।