साइबर अपराधियों ने सबसे अधिक सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बनाया निशाना
गाजियाबाद। पुलिस की निष्क्रियता के चलते साइबर अपराधियों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। वह आए दिन लोगों की बैंकों में जमा खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। इसी क्रम में साइबर अपराधियों ने डाक्टर, कारोबारी, ठेकेदार और अकाउंट मैनेजर समेत 14 लोगों के खातों से 7,93,900 लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सबसे अधिक सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले लोगों को निशाना बनाया गया है। सभी मामलों की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लगी है।
नेहरू नगर थर्ड में रहने वाले अनिल अग्रवाल फैमिली फिजिशियन है। उनका क्लिनिक अशोक नगर में है। उन्होंने बताया कि उनके एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 54 हजार रुपए की निकासी हो गई। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला तो मामले की जानकारी संबंधित बैंक और पुलिस को दी गई। सिहानी गेट क्षेत्र में ही रहने वाले सरोज का शिवालिक बैंक में खाता है। सरोज ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 2,200 रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मोबाइल पर मैसेज आने पर खाते से रकम निकलने का पता चला। नेहरू नगर तृतीय में पंकज अग्रवाल परिवार के साथ रहते हैं। उनका एकाउंट्स का काम है।उन्होंने बताया कि उनका खाता अंबेडकर रोड पर स्थित एक्सिस बैंक में है। खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 25,500 रुपए की ठगी कर ली गई।
थाना कवि नगर क्षेत्र के संजय नगर सेक्टर 23 में रहने वाले अनिल त्यागी ने बताया कि उनका मेरठ रोड पर ट्रेडिंग का कारोबार है और उनका खाता लोहिया नगर में स्थित पीएनबी बैंक में मैसेज न्यू लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से है। एमपीएस के माध्यम से बैंक ट्रांजैक्शन हुई है। खाते से 1,26,508 लाख की निकासी हुई है। उनका आरोप है कि नगदी निकासी में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत है। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है। नंदग्राम के बालमुकनदा रेजीडेंसी मैं रहने वाले हरेंद्र शर्मा एक कंपनी में अकाउंटेंट मैनेजर है। उन्होंने बताया कि उनका खाता वसुंधरा में एचडीएफसी बैंक में है। उन्होंने फेसबुक पर देखा कि एक विज्ञापन सागर रत्ना होटल आ रहा है। जिसमें एक थाली के बदले दूसरी खाने थाली मुफ्त मिल रही है।
उन्होंने बताया कि जिस पर उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर बुक कर दिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आधार कार्ड का नंबर बताइए। जिस पर उन्होंने आधार कार्ड का नंबर बता दिया। इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 94,200 रुपए की नकदी निकाल ली। मोबाइल पर मैसेज आने पर नगदी निकलने का पता चला। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले अमृतेश सिंह के खाते से भी साइबर अपराधियों ने एक लाख रुपए की नकदी निकाल ली। थाना विजय नगर ते प्रताप विहार सेक्टर 12 में रहने वाली शाहीन याकूब खान ट्यूटर है।
उन्होंने बताया कि उनका खाता प्रताप ध्यान में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से साढ़े 7 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला। इसके बाद मामले की जानकारी संबंधित बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी गई। सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में रहने वाले आदर्श सिंह प्रेमी ने बताया कि उनका खाता अंबेडकर रोड स्थित एक्सिस बैंक में है। उनके खाते से 40 हजार रुपए की निकासी हुई है। कविनगर के गोविंदपुरम में रहने वाली सविता चौधरी के खाते से भी 25 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। कविनगर के ही पंचशील प्राइम रोज निवासी दिलीप कुमार के खाते से भी बीस हजार रुपए की नगदी पर साइबर अपराधियों ने हाथ साफ कर दिया। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर 2 में स्थित जेपी अपार्टमेंट में रहने वाले अवधेश कुमार का निजी कारोबार है।
उन्होंने बताया कि उनके खाते से 1,94 हजार की नगदी की निकासी हुई है। ठगी का पता चलने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। विजय नगर निवासी कमल कांत के खाते से दो हजार रुपए की नकदी उड़ा ली गई। दीनदयालपुरी नंदग्राम निवासी मिथिलेश कुमार झा के खाते से साइबर अपराधियों ने 43 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सियानी गेट के बालाजी अपार्टमेंट में रहने वाले मनीष जैन ने बताया कि उनके खाते से 60 हजार रुपए की नकदी की निकासी हुई है।पुलिस ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।