Ghaziabad: इंस्पेक्टर की पत्नी ने दरोगा पर लगाया उधार ली गई रकम न देने का आरोप

Share

गाजियाबाद। लोनी थाने के इंस्पेक्टर बिजेंद्र भड़ाना पर क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडे द्वारा लगाए गए आरोपों का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि अब इसी वर्ष 5 जून को सड़क हादसे का शिकार हुए स्वर्गीय इंस्पेक्टर समरजीत सिंह की पत्नी पदमा सिंह निवासी ज्ञान खंड प्रथम इंदिरापुरम ने दरोगा वंश नारायण राय पर उधार ली गई रकम न देने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि दरोगा ने उनके पति से तीन साल पूर्व एक लाख रुपए उधार लिए थे। जिसमें से उन्होंने 70 हजार रुपए लौटा दिए थे, जबकि 30 हजार रुपए बकाया है। उन्होंने बताया कि पति की मौत के बाद उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। जिसके चलते उन्हें धन की जरूरत है। आरोप है कि दरोगा बची हुई रकम देने का नाम नहीं ले रहा है।

बातचीत करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता है। उन्होंने बताया कि दरोगा ने रकम लौटाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। अगर रकम दे दी तो ठीक वरना वह मामले की शिकायत एसएसपी से कर न्याय की गुहार लगाएंगी। एसएसपी का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी में आरोपों के चलते इस्पेक्टर बिजेंद्र भड़ाना को लाइन हाजिर कर दिया था। पुलिस कप्तान ने यह कार्रवाई जांच अधिकारी और क्राइम क्षेत्राधिकारी की आख्या पर की थी।टोनिका सिटी के एसएचओ ओम प्रकाश को लोनी थाने का इंचार्ज बनाया गया है,जबकि मसूरी थाने के पूर्व एसएचओ उमेश पवार को टोनिका सिटी थाने की जिम्मेदारी दी गई है