Ghaziabad: भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा की गोली मारकर हत्या

Share

मॉर्निंग वॉक के दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने दिया हत्याकांड को अंजाम

गाजियाबाद। भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की शुक्रवार तड़के मॉर्निंग वॉक के दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। भाजपा विधायक के मामा की हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी अभिषेक वर्मा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उधर हत्याकांड से परिजनों में कोहराम मच गया। विधायक अजीत पाल त्यागी समेत बहुत से लोग पहले वारदात स्थल और बाद में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

सिहानी गेट कोतवाली में स्थित लोहिया नगर सी ब्लॉक के मकान संख्या 351 में 60 वर्षीय नरेश त्यागी परिवार के साथ रहते थे। बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे वह रोज की भांति मॉर्निंग वॉक के लिए घर से थोड़ी दूरी पर ही स्थित पार्क में गए थे। जैसे ही वह पार्क से निकलकर घर जा रहे थे, तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उन्हें पार्क के गेट पर घेर लिया और गोलियां मार दी। गोलियां लगने से जहां नरेश त्यागी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए, वहीं हमलावर फरार हो गए। गोलियां चलने से पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों के साथ आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी लोगों द्वारा नरेश त्यागी के परिजनों और विधायक अजीत पाल त्यागी को दी गई।वह तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल नरेश त्यागी को यशोदा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर भाजपा विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में अफरा तफरी मच गई। पुलिस कप्तान और एसपी सिटी समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर लोगों से जानकारी हासिल की। कोतवाल कृष्ण पाल शर्मा ने बताया कि नरेश त्यागी के परिजन किसी से रंजिश होने वाली बात से इंकार कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। इसके साथ ही हर स्तर पर तहकीकात में पुलिस की कई टीमें लग गई है। माहौल गमगीन होने के चलते परिजनों से अभी पूरी तरह से बातचीत भी नहीं हो सकी है। इस संबंध में दी जा रही तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

नरेश त्यागी को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे बदमाश, स्कूटी सवार दो बदमाशों ने हत्याकांड को जिस तरह से अंजाम दिया है, उससे यह तो साफ है कि बदमाश नरेश त्यागी को किसी भी कीमत पर जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे। यही कारण रहा कि बदमाशों ने उन्हें पांच गोलियां मारी। जिसमें से एक गर्दन, तीन सीने में और पांचवी गोली सिर में मारी। जिससे नरेश त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई।

कॉन्टैक्ट थे नरेश त्यागी मृतक नरेश त्यागी कांट्रेक्टर थे। विकास विभाग में स्थित ग्रामीण अभियंत्रण सेवा से ठेके लेकर काम किया करते थे। बताया जाता है कि नरेश त्यागी खुश दिल इंसान थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ठेकेदारी के कार्य को लेकर भी पुलिस छानबीन में लगी है। नरेश त्यागी का एक बेटा नगर निगम में ठेकेदार हैं।

केसी त्यागी के ठीक घर के बाहर हुआ हत्याकांड बताया गया है कि बदमाशों को नरेश त्यागी के मॉर्निंग वॉक की पूरी जानकारी थी। रेकी के बाद हत्याकांड को अंजाम देने की आशंका है। जिस जगह हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वह स्थान जनता दल यू के प्रमुख महासचिव केसी त्यागी के घर के ठीक सामने हैं।

पुलिस विभाग में ऊपर तक मचा हड़कंप, भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा की हत्या होने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों में ऊपर तक हड़कंप मचा हुआ है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार समेत कई अधिकारी भाजपा विधायक से लगातार बात कर रहे हैं। उधर यह भी पता चला है कि शासन स्तर से हत्याकांड का जल्द खुलासा करने के लिए अधिकारियों को कड़े आदेश दिए गए हैं।

लोग बोले, नहीं रुक रहा अपराध, जिले में आए दिन होने वाले अपराधों को लेकर लोगों को जहां दहशत के दायरे में जीना पड़ रहा है, वही प्रतिदिन अपराध करके बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। नरेश त्यागी हत्याकांड के बाद लोग बोले कि अपराध तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिसे रोक पाने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।