मुकेश खन्ना ने ‘कपिल शर्मा शो’ को कहा ‘फूहड़’ तो गजेंद्र चौहान बोले- ‘अर्जुन ने भी तो औरतों के कपड़े पहने थे तब…’

Share

मुंबईः- बीते रविवार यानि 27 सितंबर को महाभारत की पूरी टीम ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंची थी, लेकिन शो में ‘भीष्म पितामह’ का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना शो में नहीं पहुंचे। इस पर सोशल मीडिया पर उनसे सवाल किया जाने लगा कि आखिर उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘महाभारत’ की टीम के साथ हिस्सा क्यों नहीं लिया।

जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश खन्ना ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर बहुत कुछ लिखा और शो में अपने ना जाने का कारण भी बताया है। मुकेश खन्ना ने शो को ‘फूहड़’ बताया और यहां तक कह दिया कि शो के किरदार लड़कियों के कपड़े पहनकर घटिया हरकत करते हैं।

इस पर अब ‘महाभारत’ के ‘युधिष्ठिर’ यानि गजेंद्र चौहान की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। गजेंद्र चौहान, मुकेश खन्ना के इस बयान से नाराज लग रहे हैं। गजेंद्र चौहान ने कहा – ‘मुझे लगता है, कि मुकेश जी को अब अंगूर खट्टे लग रहे हैं क्योंकि उन्हें ये अंगूर खाने को नहीं मिले। यह शो नंबर वन है और करोड़ों लोग इसे देखते हैं और वे शो को वाहियात बता रहे हैं।

उन्होंने यहां तक ​​कहा कि शो में पुरुष महिलाओं के कपड़े पहनते हैं। वह भूल गए कि महाभारत में भी, अर्जुन ने एक लड़की के कपड़े पहने थे और एक दृश्य में नृत्य किया था, तो क्या उन्हें भी शो छोड़ देना चाहिए था? उस समय मुकेशजी ने महाभारत क्यों नहीं छोड़ा? मैं मुकेशजी के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करता हूं।’ गजेंद्र चौहान ने कहा कि, मुकेश खन्ना टीम के रीयूनियन में शामिल नहीं हो सके, जिससे लगता है उन्हें बुरा लग रहा है। तभी ये सब बोल रहे हैं।