पीड़िता का आरोप- अभियुक्त के पिता ने डाला केस वापस लेने का दबाव
ऋषिकेश :- उत्तराखंड में एक अमेरिकी महिला ने ऋषिकेश स्थित मुनि की रेती थाने में अपने साथ कथित रूप से एक युवक द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज कराया है।
थाने के प्रभारी निरीक्षक राम किशोर सकलानी ने बताया कि 37 वर्षीय महिला ने शिकायत में कहा है कि तपोवन में रहने वाले अभिनव राय ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया तथा मारपीट व जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अभिनव के पिता उसपर केस वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं।
पीड़िता योग सीख रही है और योग के बहाने ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। उन्होंने बताया कि अमेरिकी महिला का आरोप है कि अभिनव ने उसे कई बार अपने फ्लैट पर बुलाकर धोखे से ड्रग्स का सेवन कराकर कथित रूप से बलात्कार किया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है।