कल दिल्ली कूच करेगा किसान सांसद सतपाल की कोठी पर डालेंगे पड़ाव

Share

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों के चल रहे आंदोलन में मुरादाबाद गांव धरना स्थल पर आज एक सभी गांवों के किसानों की पंचायत हुई। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल सुबह 10:00 बजे सभी गांवों के लगभग 500 किसान धरना स्थल पर इकट्ठे होंगे और वहां से सांसद सतपाल चौधरी के दिल्ली निवास पर पहुंचेंगे और जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा जब तक किसान सांसद निवास से वापस नहीं आएंगे। सभी किसानों ने यह निर्णय लिया है के सांसद ने दिसंबर में नगर पालिका में यह कहकर किसानों का धरना खत्म कर आया था कि मैं 15 दिन में आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर आऊंगा और किसानों की सभी मांगों को जायज बताया था।

उसके बाद भी किसानों की सांसद से कई बार वार्ता हुई और हर बार सांसद ने किसानों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। 4 दिन पहले भी किसान एक प्रतिनिधिमंडल सांसद जी से दिल्ली में मिला था उस टाइम भी सांसद ने 2 दिन के अंदर एनएचआई और प्रशासन से मीटिंग कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। आज सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से आंदोलन के संयोजक किसान नेता डॉक्टर बबली गुर्जर, सतीश राठी, रणबीर दहिया, दलवीर सिंह, अनिल चौधरी, हाजी अल्ताफ, महेश प्रधान, मनवीर त्यागी, डॉक्टर ब्रजवीर,हेम सिंह प्रधान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।