Ghaziabad : भाजपा में सुपर बर्थडे सप्ताह की तैयारियां जोर-शोर से जारी

Share

गाजियाबाद :- भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों सुपर बर्थडे वीक की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में कई कार्यक्रम का आयोजन होना है। वही सप्ताह की शुरुआत महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के जन्मदिन से होनी है। ऐसे में भाजपा के युवा टीम का उत्साह देखने लायक है क्योंकि उनके लिए दोनों ही नेता सर्वप्रिय हैं। बड़ी बात यह है कि इस मौके को कई युवा नेता शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी भुनाने का प्रयास करेंगे। निश्चित रूप से अभी भाजपा में कई प्रकोष्ठ की कमेटियों का गठन होना है। ऐसे में भाजपा में सुपर बर्थडे सप्ताह पर सभी की कड़ी नजर है।

इस संबंध में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि वे निजी तौर पर बेहद सादगी के साथ अपना जन्मदिन ईश्वर की पूजा करके मनाते हैं लेकिन उनके युवा साथी विभिन्न पोस्टर, होर्डिंग्स और सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि वे अपने सभी साथियों के बेहद आभारी हैं लेकिन साथ ही वह सब से आह्वान करते हैं कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपनी जिम्मेदारियों का कर्मठता के साथ निर्वहन करें। इस सेवा सप्ताह के दौरान लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में सभी साथियों को एकजुट होकर इस सेवा सप्ताह को सार्थक बनाना है ताकि देश की जनता में यह संदेश जाए कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन उनकी कार्यशैली के अनुरूप यानी जनता की सेवा करके ही मनाया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि आगामी सप्ताह बेहद व्यस्त रहेगा। ऐसे में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोग सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करें। साथ ही अपनी और अपने साथियों की सुरक्षा को खतरे में ना डालें। क्योंकि कोरोनावायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि सेवा सप्ताह के दौरान प्रशासन की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखें।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जहां एक और सेवा सप्ताह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। वहीं भाजपा कार्यालय और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के निवास के आसपास उनके जन्मदिन की बधाई कैदी होर्डिंग काफी संख्या में दिखाई दे रहे हैं।