Ghaziabad : मोटरसाइकिल के माध्यम से बदमाशों तक पहुंचे में जुटी पुलिस

Share

– स्क्रैप कारोबारी के घर बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली का मामला

गाजियाबाद :- थाना कविनगर क्षेत्र के आई-ब्लॉक में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों द्वारा बुधवार को स्क्रैप कारोबारी सुभाष मिगलानी (75) के घर वारदात करने में असफल रहने पर चलाई गई ताबड़तोड़ गोलियों के मामले में पुलिस बदमाशों की मोटरसाइकिल के माध्यम से उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बदमाश मोटरसाइकिल समेत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।उसी के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने में लगी हुई है। उनका कहना है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर वारदात के बाद से कारोबारी और उनकी पत्नी दहशत में है।

कविनगर आई-154 निवासी सुभाष मिगलानी स्क्रैप कारोबारी हैं और वह यहां अपनी पत्नी नीलम मिगलानी के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे सुमित और अमित मिगलानी आस्ट्रेलिया में रहकर रीयल एस्टेट का कारोबार करते हैं। बुधवार दोपहर करीब एक बजे नीलम मिगलानी घर पर मौजूद थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके घर पहुंचे थे और गेट खुलवाने के लिए बेल बजाई। जिस पर नीलम मिगलानी ने घर के अंदर से ही युवकों का नाम-पता और उनके आने का कारण पूछा। बदमाशों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर नीलम ने कमरे के गेट से बाहर नहीं आईं। इस पर बदमाशों ने गैलरी में खड़ी उनकी कार पर सीधी फायरिंग कर दी। गोली लगने से जहां कार क्षतिग्रस्त हो गई थी, वही गोली चलने से हड़कंप मच गया था। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और छानबीन की थी।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कारोबारी की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।