Ghaziabad : यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ नया अभियान

Share

– ट्रैफिक पुलिस को दिए गए 100 नए वायरलेस हैंडसेट

गाजियाबाद :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के साथ साथ अपराधों की रोकथाम के लिए विभिन्न अभियान क्विक रेस्पॉन्स स्कीम व एबीसीडी आदि लगातार चलाए जा रहे है। इसी क्रम में अपराधियों की घेराबंदी करने के लिए एक बार फिर जनपद में एसएसपी द्वारा सूचनाओं के निर्वाध एवम् त्वरित संप्रेषण के लिए ट्रैफिक पुलिस के लिए पुलिस वायरलेस रेडियो पर अलग से एक चैनल बनाने के लिए रेडियो निरीक्षक को निर्देशित किया गया है। साथ ही 100 नए वायरलेस हैंडसेट भी ट्रैफिक पुलिस को दिए जा रहे है। जिससे कभी भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों अपराध करने वालों को आसानी से घेरा जा सके।

पुलिस अधीक्षक यातायात को 100 पॉइंट तैयार करने को कहा गया है। जिससे शहर में एक जाल बिछाया जा सके। अब तक ट्रैफिक का चैनल सिटी के चैनल से मिक्स रहता था। इसके अलग होने से उपरोक्त सभी कार्यों में तेजी आएगी।