Ghaziabad: भाजपा ने जोर शोर से चलाया सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता अभियान

Share

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा तथा आयोजित किया जा रहा है। सेवा सप्ताह के तीसरे दिन गाजियाबाद महानगर इकाई ने प्रत्येक वार्ड के प्रमुख स्थान पर में स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों मंडल अध्यक्षों तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया की देश भर में स्वच्छता की समस्या से निपटने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है l यह अभियान विशेष रूप से लोगों को शिक्षित करने और हमारे परिवेश में स्वच्छता के महत्व के बारे में स्वीकार करने के लिए किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने परिवेश में साफ-सफाई में विश्वास करते है और एक बार उन्होंने कहा था कि स्वतंत्रता से ज्यादा साफ-सफाई महत्वपूर्ण है l

सेवा सप्ताह में किए जा रहे इस कार्यक्रम के संयोजक एवं महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने कहा कि भारत में क्योंकि स्वच्छता जीवन में समृद्धि और सफलता का द्वार खोलती है और यह तभी सफल हो सकता है जब भारत का प्रत्येक नागरिक अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की प्रतिज्ञा करेगा क्योंकि यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। महानगर के विभिन्न स्थानों पर चलाए गए।

स्वच्छता कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक मोगा, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक सुनील शर्मा,राज्यमंत्री अतुल गर्ग,महापौर आशा शर्मा, पवन गोयल, विजय मोहन, अजय शर्मा, मयंक गोयल, अरविंद भारतीय, के के शुक्ला, राजेंद्र यादव, सरदार एसपी सिंह, महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल, विनीत शर्मा, अमित रंजन, नवनीत गुप्ता, दुष्यंत पुंडीर, कुलदीप कसाना, राजेंद्र वाल्मीकि, मदन राय, सुधीर त्यागी, अजय शुक्ला, राकेश गुप्ता, सत्येंद्र पाल, बृजपाल तेवतिया, बलदेव राज शर्मा, जगदीश साधना, मीडिया प्रभारी नीरज गोयल, जय कमल अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, अमित भारद्वाज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।