कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Share

– वीडियो पर संज्ञान लेकर जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद :- मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुत्ते को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के बाद अब थाना विजयनगर क्षेत्र के भीम नगर में युवक द्वारा कुत्ते को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार दिया गया। मानवता को शर्मसार करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जोर शोर से वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में लगी है।

सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुए एक वीडियो में युवक कुत्ते को लाठी-डंडों से पीटता हुआ नजर आ रहा हैं। बताया गया है कि वीडियो थाना विजय नगर क्षेत्र के भीम नगर का है। वीडियो में जब युवक कुत्ते को बेरहमी से पीट रहा है तो लोग तमाशबीन बने हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।

थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान का कहना है कि मामले की उन्हें वीडियो से जानकारी हुई है। हालांकि इस संबंध में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। फिर भी मामला गंभीर है। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।