Ghaziabad : धरना प्रदर्शन करने पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष के खिलाफ केस

Share

– नगर अपर जिलाधिकारी ने शहर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

गाजियाबाद :- कलेक्ट्रेट पर भूख हड़ताल पर बैठे पेरेंट्स एसोसिएशन का धरना जबरन समाप्त कराने के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा घंटाघर पर किए गए धरना प्रदर्शन के मामले में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने और धरना प्रदर्शन की कोई परमिशन न लेने पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। यह मुकदमा नगर अपर जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने शहर कोतवाली में दर्ज कराया है।

फीस माफी की मांग को लेकर 2 सितंबर से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन हड़ताल खत्म करवाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेसियों ने महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक के नेतृत्व में घंटाघर पर चक्का जाम करने की कोशिश की थी। हालांकि वहां पहले से ही मौजूद पुलिस फोर्स में उन्हें उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया था और बाद में छोड़ दिया था। इससे पहले कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी। इस संबंध में नगर अपर जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना के चलते शहर में धारा 144 लगी हुई है। धरना प्रदर्शन करके कांग्रेसियों ने धारा 144 का उल्लंघन किया है और ने भी धरना प्रदर्शन के पूर्व किसी तरह की कोई परमिशन प्रशासन से ली गई थी। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।